बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर (भा.पु.से.) की उपस्थिति में शुक्रवार को रक्षित केंद्र बलरामपुर में जनरल परेड का आयोजन किया गया। परेड का उद्देश्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों में अनुशासन, शारीरिक फिटनेस और उत्तम टर्नआउट को प्रोत्साहित करना रहा। इस दौरान डीएसपी, निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक, नव आरक्षक सहित कुल 143 अधिकारी-कर्मचारी परेड में शामिल हुए।

जनरल परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के अनुशासन, फिटनेस और वेशभूषा का बारीकी से निरीक्षण किया गया। एसपी वैभव बैंकर ने बेहतर अनुशासन और उत्कृष्ट टर्नआउट बनाए रखने पर जोर देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण में जिन कर्मचारियों का टर्नआउट और वेशभूषा उत्तम पाई गई, उन्हें उत्साहवर्धन के उद्देश्य से इनाम देकर पुरस्कृत भी किया गया।

परेड के पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र की आरमोरी शाखा का भौतिक सत्यापन किया गया। इसके बाद एमटी शाखा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। निरीक्षण के क्रम में विभाग में नव नियुक्त आरक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण, अनुशासन और कार्यकुशलता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं तथा भविष्य में जिम्मेदारियों के निर्वहन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।

इसे भी पढ़ें –
अम्बिकापुर: जिला अस्पताल में जेब कतरे सक्रिय… पर्चे के लिए लाइन में लगे मरीज़ को किया गरीब..
सूरजपुर: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस शाखा में पानी की बूंद तक नसीब नहीं, पानी की मशीन बनी शोपीस
