बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)…नगरीय निकाय चुनाव के लिये आज मतदान जारी है..और शाम 5 बजे तक मतदान होना है..इस बीच बलरामपुर नगर पालिका परिषद के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी कृपाशंकर पर गंभीर आरोप लगे है..यह आरोप कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रही महिला प्रत्याशी संतोषी सिंह ने लगाए है..हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों को कांग्रेस प्रत्याशी ने सिरे से खारिज कर दिया है..वही आरोप लगाने वाली ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तैर रही है!..और वायरल ऑडियो की पुष्टि fatafatnews.com नहीं करता!.
दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी कृपाशंकर की वायरल ऑडियो में वार्ड क्रमांक 15 से निर्दलीय प्रत्याशी संतोषी सिंह के बीच हुई वार्तालाप के कुछ अंश है!..जिसमें कृपाशंकर – संतोषी सिंह से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने और लेन देन की बात करते सुनाई दे रहे..इसके साथ कृपाशंकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी पर टिकट बंटवारे को लेकर भी आरोप लगाते सुने जा सकते है!..कांग्रेस के प्रत्याशी कृपाशंकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी पर अपने समाधि परिवार से प्रत्याशी चयन करने की बात कह रहे है!.
बता दे कि संतोषी सिंह पिछले कई वर्षों से कांग्रेस की कार्यकर्ता रही है..और वार्ड क्रमांक 15 से टिकट की दावेदार थी..लेकिन पार्टी ने धनंजय चौबे को टिकट दे दिया..इधर टिकट नहीं मिलने से संतोषी सिंह बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में है!..
बहरहाल मतदान के दिन वायरल हो रहे इस ऑडियो के कई सियासी मायने निकाले जा रहे है..और अब देखने वाली बात होगी ..की यह ऑडियो का मतदाताओं को कितना प्रभावित कर पाती है!.
वायरल ऑडियो –