Balrampur: सुशासन की सरकार में..थानेदार पर लगा आदिवासियों को प्रताड़ित करने का आरोप… सड़क पर लेट गये नेता जी!.

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..कोतवाली थाने के सामने वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह की हाईप्रोफाइल ड्रामे ने तूल पकड़ लिया है..एक ओर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की है..तो वही दूसरी ओर अब भाजपा जिला उपाध्यक्ष का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है..जिसमें वे थानेदार पर वाहन चेकिंग के नामपर क्षेत्र के आदिवासियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते दिख रहे है.. हालांकि पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है..वाहन चेकिंग की जा रही थी..इस दौरान शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की गई है..प्रताड़ित करने वाले बात ही नही है!..

दरअसल कल सुबह से ही सोशल मीडिया पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह का वीडियो वायरल हो रहा था..जिसमें वे एनएच 343 पर लेटे नजर आ रहे थे..और पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करते हुए धमकी देते नजर आ रहे थे..जानकारी के मुताबिक वीडियो 10 से 11 जनवरी दरम्यानी रात की है..जब पुलिस कोतवाली थाना के वाहनों की चेकिंग कर रही थी..इसी बीच पुलिस ने 2 से 3 चार पहिया वाहनों को रोका था..जिसे छुड़ाने भाजपा जिला उपाध्यक्ष पहुंचे थे..

बता दे की पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान ब्रेथ एनेलाइजर से वाहन चालकों को चेक कर रही थी..जिससे यह अनुमान लगाया जा सके की वाहन चालक शराब के नशे में है या नहीं..इस बीच मौके पर पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने पुलिस की कार्यवाही का विरोध करना शुरू कर दिया ..और सड़क पर लेट गए..जिसके बाद थानेदार भापेंद्र साहू ने उन्हें किसी तरह से मनाकर उठाया..और अब भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने थानेदार पर वाहन चेकिंग के दौरान आदिवासियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगा दिया है..भाजपा जिला उपाध्यक्ष का कहना है..की कुछ लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे..जिन्हें पुलिस ने रोका था..और थानेदार ने वाहन चेकिंग के नाम पर परेशान किया!..

इधर कल ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क पर लेटे भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह का वीडियो ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर तंज कसा था..और भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की थी..

बहरहाल इस पूरे घटनाक्रम की चर्चा बलरामपुर की गलियारों हो रही है..लेकिन 10 और 11 जनवरी की दरम्यानी रात जो कुछ भी हुआ उस पर सत्तारूढ़ भाजपा ने चुप्पी साध ली है..जिस पर पुलिस ने भी मौन स्वीकृति दे दी है! ..