बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..बलरामपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को लेकर लगाए गए अविश्वास मत प्रस्ताव के विरोध में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ समेत ग्रामीणों ने रैली निकालकर भाजपा कार्यालय पहुँच भाजपा जिला उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा..भाजपा जिला उपाध्यक्ष को सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों के विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्यवाही करने का आग्रह किया!..
बता दे कि बलरामपुर जनपद पंचायत में 18 जनपद सदस्य है..जिनमे से 15 जनपद सदस्य भाजपा समर्थित है..जबकि 3 जनपद सदस्य कांग्रेस समर्थित है.. और वर्तमान में जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों का कब्जा है..लेकिन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर अविश्वास मत प्रस्ताव ने ना केवल भाजपाइयों को हैरान किया है..बल्कि जनपद क्षेत्र के लोग भी हैरान है..मौजूदा दौर में आलम यह है कि 15 जनपद सदस्य एक हुए है..और अविश्वास मत प्रस्ताव लगाया है..जिसमे भाजपा समर्थित 12 जनपद सदस्य बागी की भूमिका में है..और अज्ञातवाश पर है..यही नही अविश्वास मत प्रस्ताव का फ्लोर टेस्ट 9 दिसम्बर को होना है..ऐसे में अविश्वास मत प्रस्ताव को लेकर वर्तमान जनपद अध्यक्ष विनय पैंकरा व उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित ने क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिह पर जनपद सदस्यों के खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है..
वही भाजपा समर्थित 12 जनपद सदस्यों के बागी होने पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने वर्तमान जनपद अध्यक्ष विनय पैंकरा,उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित ,सांसद प्रतिनिधि धीरज सिंहदेव के नेतृत्व में रैली निकालकर रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह के विरोध में नारे लगाते हुए भाजपा कार्यालय पहुँचे..और भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता को बागी जनपद सदस्यों के विरुद्ध पार्टी स्तर पर कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा..भाजपा जिला उपाध्यक्ष के मुताबिक जनपद पंचायत में लाया गया अविश्वास मत प्रस्ताव में विधायक बृहस्पत सिह के इशारे पर हुआ है..भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने विधायक बृहस्पत पर आरोप लगाया कि भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों को 5-5 लाख नगद और 50 -50 लाख का काम देने का लालच जनपद सदस्यों को दिया है..
बहरहाल बलरामपुर जनपद पंचायत के इतिहास में यह पहला मौका है..जब जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास मत प्रस्ताव लाया गया है..और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है..ऐसे में आगामी 9 दिसम्बर को फ्लोर टेस्ट में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा..यह देखने वाली बात होगी!..