
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)…शासकीय भूमि का चिन्हांकन करने गये हल्का पटवारी पर बाप -बेटे ने ईट से हमला कर दिया..और जान से मारने की धमकी तक दे डाली..वही मौके पर से पटवारी ने भागकर अपनी जान बचाई है..इधर इस घटनाक्रम की शिकायत की पुलिस से की गई है..और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है! ..
दरअसल बलरामपुर ब्लाक के ग्राम जतरों में सुशासन त्यौहार के तहत आंगनबाड़ी भवन की मांग ग्रामीणों ने की थी..और उसी आंगनबाड़ी भवन के लिए शासकीय भूमि का चिन्हांकन करने पटवारी सुनेश्वर सिंह सरपंच के साथ पहुंचे थे..इस बीच उक्त शासकीय भूमि से सटे भूमि स्वामी दुभराज सिंह व नंद सिंह ने पटवारी पर ईट से हमला कर दिया..जिससे पटवारी के सिर पर चोंट आयी है..
इधर पटवारी पर हुए प्राणघातक हमले के बाद पटवारी संघ के सदस्य थाने पहुंचे..और लिखित शिकायत दी है..वही पुलिस ने पीड़ित पटवारी का मेडिकल चेकअप करा कर मामले की जांच में जुट गई है!.