
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के प्रसिद्ध बाबा बछराजकुंवर धाम के बैगा बसंत चेरवा का एक वीडियो शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है..जिसमें बैगा धाम के आसपास पूजा की सामग्री बेचने वाले व्यवसायियों से दुर्व्यवहार करते नजर आ रहा है..और अब बैगा के इस कृत्य की चर्चा भी लोगो में हो रही है.. बैगा की आलोचना भी की जा रही है!..
दरअसल चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बछराजकुंवर धाम स्थित है..जिसकी अपनी अलग मान्यताएं है..और बाबा का धाम अपने आप में धार्मिक आस्था का केंद्र है..जहां श्रद्धालुओं की भीड़ रोजाना उमड़ती है..बाबा के धाम के पास कुछ गुमटियां भी है..जिनमें पूजा की सामग्रियों के बिक्री का व्यवसाय आसपास के ग्रामीण करते है..और उन्हीं गुमटियों में कल दोपहर बैगा ने अपना कहर बरपाया है..
हालांकि बैगा किस बात से नाराज हुए..इसका कारण तो इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पता नहीं चल सका..लेकिन सूत्र बताते है की बैगा शराब के नशे में धुत था..और झोपडी नुमा गुमटियों में रखे सामानों को बिखेर कर फेंक रहा था..वही कुछ देर बाद बैगा का गुस्सा शांत भी हो गया!..
इधर इस पूरे मामले का वीडियो मौके पर मौजूद कुछ श्रद्धालुओं ने बना लिया..और शोसल प्लेटफार्म वॉट्सएप पर अपलोड कर दिया..जिसके बाद अब यह वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है!..