बलरामपुर। सड़क सुरक्षा माह के तहत बलरामपुर जिला मुख्यालय में यातायात जागरूकता को लेकर भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और डीएफओ सहित प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और आमजन शामिल हुए। हेलमेट बाइक रैली के रूप में निकली यह जागरूकता रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हेलमेट बाइक रैली का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग करना है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क की परिस्थितियों के अनुरूप सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

वहीं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर और सतर्कता बरतकर अप्रत्याशित दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे स्वयं सुरक्षित रहें और अपने परिवार को सड़क हादसों के सदमे से बचाएं।
उल्लेखनीय है कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले में यातायात जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं, ताकि आमजन में सुरक्षित सड़क व्यवहार को लेकर जागरूकता पैदा की जा सके।
इस दौरान कलेक्टर राजेंद्र कटारा, एसपी वैभव बैंकर, डीएफओ आलोक बाजपेयी, एसडीएम अभिषेक गुप्ता, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन, कोतवाली प्रभारी भापेंद्र साहू सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे।
