
अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यहां बीजेपी नेता ने अपनी ही पत्नी की हत्या अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर कर डाली। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने इसे लूट की घटना दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की पैनी जांच में उसका झूठ ज्यादा देर टिक नहीं सका। आरोपी नेता और उसकी गर्लफ्रेंड समेत सभी साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार किशनगढ़ निवासी भाजपा नेता रोहित का एक महिला से लंबे समय से अफेयर चल रहा था। शादीशुदा जिंदगी में आए विवादों के चलते वह पत्नी संजू से छुटकारा पाना चाहता था। पुलिस जांच में सामने आया कि रोहित करीब 15 दिनों से हत्या की प्लानिंग कर रहा था। आखिरकार 10 अगस्त को उसने राखी के दूसरे दिन अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश को अंजाम दे दिया।
घटना के दिन संजू अपने मायके से पति के साथ लौट रही थी। तभी सिलोरा मार्ग पर सुनसान जगह पाकर रोहित ने अपने दो साथियों की मदद से उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद इसे लूट जैसा दिखाने की कोशिश की गई ताकि पुलिस गुमराह हो सके। हालांकि, मौके की जांच और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को शक हुआ और पूछताछ में रोहित का राजफाश हो गया।
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि हत्याकांड के पीछे रोहित की गर्लफ्रेंड ऋतु का दबाव था। इसी के कहने पर उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की ठानी थी। पुलिस ने आरोपी रोहित, उसकी गर्लफ्रेंड ऋतु, सहयोगी रवि और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं संजू का पोस्टमार्टम पूरा कर परिजनों को शव सौंप दिया गया है।