जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विधानसभा स्तरीय मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित, गोविंदाओ की टोली संग विधायक भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हुए शामिल

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..भादो माह के अष्टमी तिथि को मनाया जाने वाला कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े धूमधाम एवं भक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में विधानसभा स्तरीय मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार टोप्पो ने श्री कृष्ण के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन सबके लिए प्रासंगिक है। कृष्ण निष्काम कर्मयोगी आदर्श दार्शनिक स्थितिप्रज्ञ एवं दैवी संपदाओं से परिपूर्ण महान पुरुष थे। द्वापरयुग में जन्मे श्रीकृष्ण को इस युग का युगपुरुष कहा गया है। युद्धभूमि में श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया। ज्ञान भगवदगीता के रूप में पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है। बचपन से लेकर अंतकाल तक श्रीकृष्ण का जीवन संघर्ष एवं प्रेरणा से भरा पड़ा है। इन्होंने एक मित्र के अलावा एक पुत्र के रूप में आदर्श स्थापित किया है। इन्होंने बचपन मे मित्र सुदामा को वचन दिया था कि जब भी संकट में मुझे याद करोगे। एक मित्र के रूप में मुझे अपने निकट पाओगे। श्रीकृष्ण ने इस वचन को निभाया और एक मुट्ठी चावल के बदले निर्धन मित्र सुदामा को धनवान बना दिया। इसके अलावा सतयुग में दिया वचन द्वापर युग मे निभाकर कृष्ण यशोदानंदन बन गए।

दरअसल माता कैकेयी श्रीराम का लालन पालन के साथ उनसे बहुत प्रेम करती थी। लेकिन उनके मन मे टीस रह गई थी कि माँ होकर भी मैंने राम को वन भेज दिया था। ममता पर लगा ये कलंक मिटाने माता कैकेयी ने श्रीराम से माँ बनने की इच्छा जताई थी। तब श्रीराम ने माता कैकेयी को उनकी इच्छा पूरी करने का वचन दिया था। जिसे द्वापर युग मे श्रीकृष्ण का अवतार लेकर पूरा किया। माता देवकी के कोख से जन्म लेते ही श्रीकृष्ण माता यशोदा के पास चले गए। जहाँ उनका पालन पोषण हुआ और वो माता कैकेयी का कलंक मिटाते हुए यशोदानंदन कहलाये। श्रीकृष्ण के जीवन से ये प्रेरणा मिलती है कि संघर्ष के दौरान विचलित नहीं होना चाहिए।धैर्य और संयम के साथ उचित समय पर लिया गया निर्णय मुश्किल समय को आसान बना देती है।

इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों से आये भजन मंडली के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के अंत मे मटकी फोड़ प्रतियोगिता शुरू हुआ। जिसमें विधानसभा क्षेत्र से आये गोविंदाओं की टोली ने भाग लिया। विधायक की पहल पर सीतापुर में पहली बार आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह था। जिसे देखने के बाद विधायक रामकुमार टोप्पो भी खुद को इस प्रतियोगिता में शामिल होने से नही रोक सके। वो भी गोविंदा बनकर युवाओं संग मटका फोड़ प्रतियोगिता में कूद पड़े।

इस दौरान उनकी टीम ने कई प्रयास किये पर 25 फिट ऊंचा मटका नही फोड़ पाए। देर रात तक चले इस प्रतियोगिता में आदर्शनगर के दीपक एवं साथियों ने 1 मिनट 39 सेकेंड में मटका फोड़कर यह प्रतियोगिता अपने नाम किया। पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास दूसरा एवं भाजयुमो अध्यक्ष इलू गुप्ता की युवा मोर्चा की टीम तीसरे स्थान पर रही। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास चौथे एवं पांचवे स्थान पर रही। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में संस्कृति अग्रवाल प्रथम लंदन किड्स द्वितीय एवं सेजस देवगढ़ तीसरे स्थान पर रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सेजस देवगढ़ प्रथम शिक्षा सीएलए स्कूल द्वितीय एवं केन मेमोरियल स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मटका फोड़ प्रतियोगिता के विजेता को 21 हजार द्वितीय को 11 हजार तृतीय को 51 सौ एवं चौथे एवं पांचवे स्थान वाले को 5-5 हजार नगद विधायक द्वारा प्रदान किया गया। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को शील्ड दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुशील मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन एसडीएम रवि राही ने किया।

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री भाजपा किसान मोर्चा अनिल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, रोशन गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्रवण दास, महामंत्री विंध्येश्वरी पैंकरा, रवि प्रधान, पार्षद रूपेश गुप्ता, नीरू मिस्त्री, स्नेहलता गुप्ता, संगीता कंसारी, संजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, मनोज गुप्ता, निर्मल गुप्ता, नेमलाल गुप्ता, अनेश्वर गुप्ता, एसडीओपी राजेंद्र मंडावी, बीइओ मिथिलेश सिंह सेंगर, एबीईओ महेश सोनी, थाना प्रभारी प्रदीप जॉन लकड़ा, बीपीएम प्रेम गुप्ता समेत काफी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।