रायपुर – भाजपा में प्रदेश कार्य समिति गठित होने के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैला हुआ है।कार्यकर्ताओं में लोग अब खुलेआम भी बोलने लगे हैं कि इस प्रदेश कार्यसमिति के नेतृत्व में 2023 के विधानसभा चुनाव में सरकार के लिए बहुमत प्राप्त करना संभव ही नहीं है।अंबिकापुर के वरिष्ठ भाजपा नेता मेजर अनिल सिंह ने तो स्पष्ट रूप से चेतावनी भी दी है कि भाजपा के अंदर यह चर्चा गर्म है, उन व्यक्तियों को भाजपा का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है जो मीडिया को फेस नहीं कर पाएंगे 15 साल के भाजपा शासनकाल में वह मंत्रियों के पद पर थे और उन लोगों पर अपने विभाग में 40% कमीशन लेने का आरोप लगता रहा है या फिर यह कहिए कि उस समय कहा जाता था यह मंत्री तो मिस्टर 40 पर्सेंट है ।
इससे पार्टी उबर भी नहीं पाई थी कि अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भाजपा का मीडिया पैनलिस्ट बनने के लिए भी लोगों में कतार लग गई है प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से लेकर मॉलश्री विहार तक लोग चक्कर काट रहे हैं कि हमारा नाम टीवी डिबेट में भाग लेने वाले भाजपा के मीडिया पैनल लिस्ट में शामिल होना चाहिए
चर्चा में तो यह भी है कि गांधी जी को ऑफर दिया गया है कि एक संत प्रदेश भाजपा कार्यालय से लेकर केंद्र भाजपा कार्यालय तक अपनी पहुंच का लाभ उठाते हुए अपने समर्थक का नाम मीडिया पैनल लिस्ट में शामिल हो उसके लिए जोर लगा चुके हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं में चर्चा है कि अगर ऐसे लोग भाजपा के प्रवक्ता रहेंगे टीवी डिबेट में भाजपा की ओर से मीडिया पैनलिस्ट में रहेंगे तो इस पार्टी का भगवान ही मालिक है सभी को सूची का इंतजार है।