जांजगीर चाम्पा (संजय यादव) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव को जिले में नकली नोट के चलन की सुगबुगाहट मिलने पर उनके द्वारा क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन में 14 जून को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम सेमरिया में दो लड़के नकली नोट खपाने के फ़िराक में घूम रहे है. सूचना पर टीम द्वारा ग्राम सेमरिया थाना बिर्रा के स्कूल के पीछे कुशलता पूर्वक घेरा बंदी कर दोनों युवकों को पकडा गया. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम लकेश्वर यादव उर्फ दोन्द पिता लखन यादव उम्र 24 वर्ष सा. बस स्टैंड के पास हसौद थाना हसौद. पुरुषोत्तम दास महंत पिता हरिहर दास उम्र 26 वर्ष साकिन तुमिडीह थाना हसौद जिला जांजगीर चाम्पा का रहने वाले बताये, उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 100 रुपये के 65 नकली नोट और 500 रूपये के 17 नकली नोट मिला कुल 15000 रूपये का नकली नोट को उनके कब्जे से जप्त किया गया, आरोपियों के विरुद्ध थाना बिर्रा में धारा 489 क, ख, ग ipc के तहत अपराध कायम कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों से नकली नोट के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि 15000 रूपये के नकली नोट के बदले में ग्राहक से 7000 रूपये में सौदा तय हुआ था जो खपाने के पहले ही आरोपी पकड़े गए । वही इस प्रकरण मे अभी जाँच जारी है, नकली नोट कहा से लाये इनका स्त्रोत क्या इसकी जांच की जा रही है। दोनों आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।उक्त कार्यवाही में क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा ,सउनि दिलीप सिंह,प्र.आर.लालाराम खूंटे,आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप,राजेश शर्मा,अतीस पारीक,प्रमिल मिंज,रेमन सिंह राजपूत,राजकुमार चंद्रा, मोहन साहू,राजेश कोसले,एवं थाना प्रभारी बिर्रा क्रिस्टोफर केरकेट्टा सउनि टी. डी.कोसले का सराहनीय योगदान रहा