मनेद्रगढ़ (ध्रुव दुवेदी)– कोरिया जिले में पचास हजार रुपये के बदले में पचास लाख रुपये देने का लालच देकर ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल खडगंवा थाना क्षेत्र के अखराडांड निवासी रामकेश्वर साहू को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन पर उक्त व्यक्ति द्वारा रामकेश्वर से पचास हजार रुपये देने के एवज में पचास लाख रुपये देने की बात कही। इस सौदे के लिए रामकेश्वर तैयार हो गया, जिसके बाद दोनों पक्ष पैसे के लेन देन के लिए मनेद्रगढ़ के खेडिया तिराहे में मिले जहा रामकेश्वर अपने अपने भतीजे पंचू के साथ पैसे लेकर पहुचा था तो वही आरोपी एक महिला के साथ आया हुआ था जिसे वह अपनी पत्नी बता रहा था। आरोपी ने वही पर रामकेश्वर से पचास हज़ार रुपये लिए और अपनी पत्नी को रामकेश्वर के पास छोड़ कर नोट बदलने के बहाने वहा से चला गया। कुछ देर के बाद उक्त महिला भी बाथरूम जाने के बहाने वहा से फरार हो गई। वही रामकेश्वर और उसका भतीजा कुछ देर तक तो इन दोनों का इन्तजार करते रहे लेकिन अधिक समय तक जब कोई नहीं आया तब जाकर इन लोगो को ठगे जाने का अनुमान हुआ। जिसके बाद रामकेश्वर ने मनेन्द्रगढ़ थाने में जाकर मामले की सूचना दी। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया और क्राइम स्क्वायड की टीम ने विवेचना करते हुए मामले में आरोपी विश्वनाथ सिंह पिता करन सिंह गोंड उम्र 34 वर्ष एवं मालती गोंड पति विश्वनाथ सिंह गोंड निवासी शाहगढ़ जिला सागर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर उनके पास से ठगी किया हुआ पचास हजार रुपये भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में क्राइम स्क्वायड प्रभारी शिवेन्द्र राजपूत, प्र.आ. आशीष मिश्रा, नवीन दत्त तिवारी, आर. दीपक पाण्डेय, विनोद तिवारी, अरविन्द कोल मुख्य रूप से सक्रीय रहे।