जांजगीर-चांपा. प्रदेश के बेमेतरा के बाद अब जांजगीर-चांपा में क्वारंटीन सेंटर में रह रहे मजदूर की मौत की ख़बर है. जानकारी के मुताबिक़, मृतक मजदूर गुजरात से श्रमिक ट्रेन से बुधवार को वापस लौटा था. जिसके बाद उसे 14 दिनों के लिए मूलमुला क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया था.
जहां बीते दिन मजदूर की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे उपचार के लिए पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर पामगढ़ के डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार, मजदूर का नाम बीरबल माहेश्वरी था. जो जूनाडीह, झिलमिली का रहने वाला था.