बिलासपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। आमजनों के साथ साथ पुलिस, डॉक्टर, विधायक, नेता, विद्यार्थी सहित व्यापारी भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। पिछले दो-तीन दिन में राज्य में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है।
हर दिन लगभग एक हज़ार के करीब नए मरीज़ सामने आए। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेशवासी काफ़ी चिंतित हैं।
इसी क्रम में बिलासपुर जिले के सीपत थाना में पदस्थ एक पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं। जिसके बाद एहतियात के तौर पर आगामी आदेश तक थाना भवन सीपत को कंटेनमेंट जोन घोषित कर, सील कर दिया गया है। और थाना में पदस्थ अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। इस अवधि में थाना सीपत का सम्पूर्ण कार्य थाना मस्तूरी से संपादित किया जाएगा।
आदेश–