भैयाथान- विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत सत्यनगर में कुछ दिन पूर्व लोक सुराज के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया था इस आयोजन में एक 60 वर्षीय विकलांग ने शिविर में अधिकारी कर्मचारी को शिकायत किया था कि मेरे को 7 महीने का व्रिद्ध पेंशन पंचायत के सरपंच सचिव के द्वारा नही दिया गया है, जिस पर शिविर में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा शिविर स्थल पर ग्राम पंचायत सत्यनगर के सरपंच सचिव को बुलाकर 2 दिन के भीतर पेंशन देने को बोला गया था, लेकिन आज 15 दिन बीत जाने के बाद भी व्रुद्ध को पेंशन नही मिल पाया है। वही सत्यनगर निवासी गंगा राम कुशवाहा 60 वर्ष जब आज भैयाथान जनपद में पेंशन लेने पहुचा तो अचानक बेहोश हो गया जिसे भैयाथान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया और इलाज के बाद वह वेन में फिर जनपद पहुचा और पेंशन दिलाने की मांग की लेकिन वहाँ भी उसे खाली हाथ लौटना पड़ा गंगा राम का कहना है कि में लोक सुराज के समाधान शिविर में भी गया था मुझे पेंशन दिला दीजे साहब जिस पर शिविर में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा 2 दिन के भीतर मिलने का अस्वाशन दिया था लेकिन आज 15 दिन बीत जाने के बाद भी व्रिद्ध को पेंशन नही मिल पाया और मे आँख से देख नही पाता हूं और चल भी नही पाता हूं।
नृपेंद्र सिंह मुख्यकार्यपालन अधिकारी भैयाथान
इस संबंध में भैयाथान के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नृपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5 तारिक को पेंशन हितग्राहियों के खाते में आर टी जी एस कर दिया जाता है।फिर भी अगर नही मिला होगा पेंशन तो में खुद पता कर उसे जल्द पैसा दिला दिया जायेगा।