
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद गमजदा जोगी परिवार में फ़िर से खुशियां लौट आई है। दरअसल पूर्व सीएम अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी पिता बन गए है, उनकी पत्नी ऋचा ने बेटे को जन्म दिया है। अमित ने अपने पुत्र का नाम अपने पिता के नाम पर रखा है। उन्होंने अपने पुत्र का नाम अजित ऐश्वर्य जोगी रखा है।
बता दें कि अमित जोगी अपना खुद का नाम अमित अजीत जोगी लिखने लगे हैं। पहले वो अपना नाम अमित जोगी लिखा करते थे।
https://twitter.com/amitjogi/status/1290631024267808768?s=20