Video : घुनघुटा डेम में खतरे के निशान से ऊपर तक भरा पानी, 60 मिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक पानी का जल भराव

अम्बिकापुर : सरगुजा जिले मे पिछले 72 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले के नदी, तालाब और बांध लबालब हो गए है। आफत बनकर बरस रही इस बारिश ने सामान्य जन जीवन को भी अस्त व्यस्त कर दिया है, तो वही इस बारिश की वजह से जिले के सबसे बडे बांध माने जाने वाले घुनघुटा डेम मे भी पानी खतरे के निशान से ऊपर तक भर गया है। जिसके बाद उसके क्षतिग्रस्त होने के खतरे को देखते हुए तीसरे दिन पांच गेट खोलना पडा है। जिससे काफी मात्रा मे पानी छोडा जा रहा है।

IMG 20210731 202028 1

सरगुजा जिले के वाटर लाईन माने जाने वाले घुनघुटा डेम मे काफी मात्रा मे जल भराव हो गया है। पिछले चार पांच दिनो से हो रही लगातार बारिश की वजह से घुनघुटा बांध मे जल भराव खतरे के निशान से ऊपर आ गया है। जिसके कारण जल संसाधन विभाग ने डेम के पांच गेट खोल दिए है। जबकि इससे एक दिन पहले तक बांध को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए चार गेट खोले गए थे। जल संसाधन विभाग के एसडीओ और घुनघुटा डेम के प्रभारी एस के शर्मा के मुताबिक डेम मे फिलहाल 100 के मुकाबले 96. 93 प्रतिशत पानी भरा हुआ। जो मात्रा के अनुसार 60.15 मिलियन क्यूबिक मीटर है।

IMG 20210731 202038 1

इधर लगातार हो रही बारिश औऱ जल भराव की वजह से घुनघुटा डेम के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है। जिस कारण बांध के पांच गेट खोल दिए गए है। इन पांच गेट के माध्यम से 202 क्यूबिक मीटर पर सेकेंड पानी छोडा जा रहा है और छोडे गए पानी से बांध के नीचले क्षेत्र के प्रभावित गांवो मे एलर्ट जारी करके बांध के आस पास औऱ नदी किनारे बसे गांव के लोगो को जाने से मना किया गया है।

देखिए वीडियो-