अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..कृषि विज्ञान केंद्र सीतापुर मैनपाट के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल एवं निदेशक डॉ एस एस टुटेजा के मार्गदर्शन में समूह अग्रिम पंक्ति फसल तिलहन योजनांतर्गत अलसी की वैज्ञानिक खेती पर कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान केंद्र प्रमुख डॉ संदीप शर्मा द्वारा किसानों को अलसी उत्पादन तकनीकी भूमि का चुनाव खेत की तैयारी फसल लगाने की पद्धति एवं बीज उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके बाद वैज्ञानिक एवं योजना प्रभारी प्रदीप लकड़ा ने अलसी उत्पादन एवं मानव जीवन मे अलसी की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। वैज्ञानिक डॉ सी पी रहांगडाले ने अलसी उत्पादन के लिए पोषक तत्व प्रबंधन एवं मृदा परीक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। वैज्ञानिक डॉ शमशेर आलम ने अलसी में लगने वाले रोग एवं कीटों के पहचान करने के तरीके के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने वैज्ञानिक विधि से उसके प्रबंध के बारे में जानकारी दी।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जमडी नर्मदापुर एवं बतौली क्लस्टर के 80 किसान उपस्थित थे। जिनको इस कार्यक्रम के दौरान अलसी की उन्नत किस्म का बीज एवं अन्य अदान सामग्री वितरित किया गया। इस दौरान डॉ एस सी पंकज द्वारा आभार व्यक्त करने के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर विज्ञान केंद्र के संतोष कुमार साहू, नितिन कुमार शाक्य समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।