Bike thief arrested in Surguja: सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए युवक की गायब हो गई बाईक, डेढ़ महीने बाद पुलिस की पकड़ में आए चोर

सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय

Bike thief arrested: डेढ़ महीने पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के दौरान हुई बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से बाइक बरामद करते हुए पुलिस चोरी के आरोप में दोनों युवकों को जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, 5 अक्टूबर को ग्राम हरदीसाँड़ मउहारीपार निवासी 30 वर्षीय अशोक सारथी अपने दो अन्य साथी के साथ बाइक क्र CG14/ME/5645 में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गुतुरमा आया था। जहाँ वह कुछ दूरी पर अपनी बाइक खड़ी कर साथियों संग कार्यक्रम देखने लगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम खत्म होने के बाद युवक साथियों संग मौके पर अपनी बाइक लेने गया। लेकिन उसे वहाँ अपनी बाइक नजर नही आई। काफी देर तक उसने आसपास अपनी बाइक ढूंढने की कोशिश की पर बाइक नही मिला। थक हार कर युवक ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

इस मामले में पुलिस को डेढ़ महीने बाद सफलता हाथ लगी। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में मनोज कास्ते आ० रामचरण कास्ते (27 वर्ष) एवं भानु अजगल्ले आ० गोविंद राम (21 वर्ष) निवासी बेलगांव को गिरफ्तार किया। दोनों युवकों के पास से चोरी की बाइक बरामद करते हुए पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह एवं पुलिस के जवान शामिल थे।