उदयपुर (फटाफट न्यूज) | क्रांति रावत
सरगुजा: सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत उदयपुर अंतर्गत पतरापारा से फुनगी पहुंच मार्ग पर खरफरी नाला में तीस लाख रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जाना है। जिसका भूमि पूजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
शुक्रवार को आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम उपसरपंच शेखर सिंहदेव के नेतृत्व में सरपंच प्रतिनिधि प्रताप सिंह, जनपद सदस्य शांति राजवाड़े कुंजल राजवाड़े, साबिर अंसारी, सूरित राजवाड़े, शंफू राजकुमार, शुक्ला यादव, मुकेश सिंह, हीरालाल तथा अन्य लोग की उपस्थिति में सम्पन्न कराया हुआ।
उक्त पुल के बन जाने से मानपुर महेशपुर रामनगर तथा उदयपुर पंचायत के हजारों किसानों और ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। फूनगी के लोगों को ब्लॉक मुख्यालय आना जाना आसान हो जायेगा। पुल के अभाव में अभी इन लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।