Surguja News: शोकाकुल परिवार से मिलने पहुँचे खाद्यमंत्री भगत, संवेदना व्यक्त कर बँधाया ढाँढस



सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय

अम्बिकापुर. सीतापुर क्षेत्र के दौरे पर पहुँचे क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत अपनो को खोने वाले शोकाकुल परिवार से मिलने पहुँचे। जहाँ वो मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार से मिले और उन्हें ढाँढस बंधाया। बता दें कि क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के भ्रमण पर पहुँचे। इस दौरान वो पहले मंगरेलगढ़ मंदिर पहुँचे। जहाँ वे विधिवत पूजा अर्चना कर मत्था टेका और देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा अर्चना के बाद खाद्यमंत्री मंगरेलगढ़ के रख रखाव एवं वहाँ होने वाले विकास कार्यो की समीक्षा की।

यहाँ के बाद खाद्यमंत्री शोकाकुल परिवार से मिलने ग्राम भुषु पहुँचे। जहाँ उन्होंने मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जमुना यादव एवं सुरेश यादव के शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की एवं उन्हें ढांढस बंधाया। यहाँ के बाद खाद्यमंत्री विधायक निवास पहुँचे और वहाँ कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र से आये लोगो से भेंट मुलाकात कर क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। यहाँ से खाद्यमंत्री का काफिला विकासखंड मैनपाट के तराई गांव खड़गाँव पहुँचा। जहाँ स्व बैकुंठ बारीक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं उन्हें ढांढस बंधाया।

IMG 20230113 WA0044



इस अवसर पर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी सदस्य उर्दू एकादमी, नपं अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, सुनील मिश्रा, रामप्रताप गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, धरमपाल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, बिगन राम, शिव गुप्ता, मनीष गुप्ता, अरुण गुप्ता, अर्णव गुप्ता, युंका अध्यक्ष मंटु गुप्ता, चिंटू गुप्ता, राहुल गुप्ता, प्रदेश सचिव एनएसयूआई सुशील सिंह मरावी, नागेश्वर राम, नरेश बघेल, धनेश्वर यादव, सिल्युस खलखो, राजू पणिकर, एसडीएम रवि राही, तहसीलदार मुखदेव यादव, सीईओ संजय मरकाम, सीएमओ एस के तिवारी, बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर, एबीईओ महेश सोनी, थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सत्येंद्र तिवारी, उपअभियंता मनोज केवट समेत काँग्रेसी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।