अनिल उपाध्याय, सीतापुर। पशु चिकित्सालय में आयोजित जिला स्तरीय पशु मेला एवं प्रदर्शनी में कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने क्षेत्र के किसान एवं पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस जिला स्तरीय पशुमेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन पशुपालन विभाग से क्षेत्र के लोगो को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इस आशय से किया गया है। इसके आयोजन मुख्य उद्देश्य सभी पशुपालकों को जागरूक करना एवं पशुपालन कार्य के प्रति रुचि पैदा करना है ताकि लोग इसका लाभ उठाकर आर्थिक रूप से सुदृढ हो सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग की जो भी योजनाएं है वो कार्यक्रम तक सिमट कर मत रह जाये इसका लाभ लोगो तक पहुँचे इस बात का विशेष ख्याल रखा जाये। इसके लिए विभाग अपने मैदानी अमला को ये जिम्मेदारी सौंपे ताकि वो पशुपालन एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में जागरूक हो और विभागीय योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके।
इस दौरान खाद्यमंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आखिर किसानों की एकजुटता के सामने केंद्र को झुकना पड़ा और उन्हें काला कानून के रूप में लागू किया गया तीनो कृषि बिल वापस लेना पड़ा। इस जीत के पीछे हमारी नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी प्रियंका गांधी एवं हमारे मुखिया भूपेश बघेल का बड़ा सहयोग रहा जिन्होंने सालों से आंदोलनरत किसानों का पूरा साथ दिया। जिसकी वजह से केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और जबरिया थोपा गया कृषि कानून वापस लेना पड़ा। ये जीत काँग्रेस की जीत है देश के किसानों की जीत है। कार्यकम में पधारे मुख्य अतिथि खाद्यमंत्री अमरजीत भगत एवं विशिष्ट अतिथियो का जोरदार स्वागत किया गया एवं विभाग की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रितेश जायसवाल एवं डॉ अनिल चौहान ने किया।
इस अवसर पर ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष तिलक बेहरा, सदस्य गौ सेवा आयोग अटल यादव, जनपद अध्यक्ष शांति देवी, नप अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी, संदीप गुप्ता, बदरुद्दीन इराकी, पार्षद अंकुर दास, एल्डरमैन रामप्रताप गोयल, राकेश सोनी, बाबू, अशोक अग्रवाल, मनीष गुप्ता, रिंकू, बिगन राम, शिव गुप्ता, सुखदेव भगत, राहुल गुप्ता, मतलूब आलम, शोहराब इराकी, विष्णु सोनी, डॉ एन पी सिंह उप संचालक पशु चिकित्सा, डॉ एस एस सेंगर उप संचालक कार्यालय, डॉ शैलेष गुप्ता, डॉ विशाल बंसल, डॉ रूपेश सिंह, डॉ सुनील मिंज, एसडीएम अनमोल विवेक टोप्पो, तहसीलदार शशिकांत दुबे, एसडीओ आरईएस एस एक्का सीएमओ नप, एस के तिवारी, सीईओ सूरज गुप्ता, बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर, एसडीओपी चंद्रकांत गवर्ना, थाना प्रभारी रूपेश नारंग, मुरारी गुप्ता, रामजी गुप्ता एवं क्षेत्र से आये किसान एवं पशुपालक उपस्थित थे।