Surguja News: घाट बंधाई एवं खिरनी के साथ शुरू हुआ सूर्य उपासना का महापर्व छठ

सीतापुर(फटाफट न्यूज़)- अनिल उपाध्याय

अम्बिकापुर:- छठ का व्रत करने वाली व्रतियों द्वारा घाट बंधाई एवं खिरनी के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुरू हुआ। इससे पूर्व व्रतीयो का शाम ढलने से पहले घाट पर आना शुरू हो गया था। जहाँ सूर्यास्त से पूर्व व्रतियों ने नहा धोकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ घाट बंधाई की। घाट बंधाई के बाद सारे व्रती सूर्यदेव को नमस्कार करने के बाद अपने घरों को लौट गए। घर जाकर सारे व्रती खिरनी का प्रसाद ग्रहण करने के बाद अगले चौबीस घंटे निर्जला व्रत रखेंगे।

सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने का बाद सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा का समापन करेंगे। छठपूजा के दौरान व्रतियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।इसके लिए नगर पंचायत द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए है। घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत जगराता का भी आयोजन किया गया है।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नपं अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता एवं सीएमओ एस के तिवारी ने मौका मुआयना कर व्यवस्था पर संतोष जताया।