फ़टाफ़ट न्यूज़/सीतापुर || अनिल उपाध्याय
सरगुजा…शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सभाकक्ष में अग्निवीर योजना के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें वायुसेना के सार्जेंट एम एस लुफो सुशांत सिंह एवं विनय कुमार सिंह द्वारा कक्षा 11वीं एवं 12वी के छात्र-छात्राओं को अग्निवीर योजना के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने प्रोजेक्टर में माध्यम से इस योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया एवं सेवा से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान सेना के अधिकारियों ने सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने के लिए अग्निवीर योजना को युवाओं के लिए अच्छा विकल्प बताया। इस कार्यक्रम को बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर एवं एबीईओ महेश सोनी ने भी संबोधित कर अग्निवीर योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम का संचालन सीएसी सुशील मिश्रा ने किया। इस अवसर पर संस्था कि प्राचार्य एम एम बड़ा समेत शिक्षक शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।