Home हमारा छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर Surguja News: अंबिकेश केसरी बने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के निदेशक

Surguja News: अंबिकेश केसरी बने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के निदेशक

अंबिकापुर…भाजपा नेता अंबिकेश केसरी को वित्त मंत्रालय द्वारा भारत सरकार के उपक्रम यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस का निदेशक (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर) नियुक्त किया गया हैं। मालूम हो कि, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस स्वास्थ्य बीमा के सेक्टर में सभी छोटे बड़े शहरों कस्बों के इंश्योरेंस का व्यापक रूप से काम करती हैं। किसान बीमा, मोटर व्हीकल गृह  स्वास्थ्य बीमा से लेकर अन्य सामाजिक क्षेत्रों में होने वाले बीमा के सभी कार्य यूनाइटेड इंडिया द्वारा संपादित किए जाते हैं। निदेशक के पद पर इस नियुक्ति का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता हैं। क्योंकि, इस क्षेत्र से वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पहली बार किसी स्थानीय व्यक्ति को नियुक्त किया गया हैं। जो क्षेत्र के लिए हर्ष की बात हैं।

सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों में लंबा अनुभव रखने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता अंबिकेश केसरी ने इस नियुक्ति के लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू राष्ट्रीय नेतृत्व, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम प्रकाश माथुर मध्य क्षेत्र संगठन प्रभारी अजय जामवाल और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय को आभार ज्ञापित किया हैं।

आने वाले 30 मई को चेन्नई में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की प्रथम बैठक आयोजित की गई हैं। जिसमें नवनियुक्त निदेशक अंबिकेश केसरी अपना पदभार ग्रहण करेंगे।

error: Content is protected !!