Surguja News: आत्मानंद स्कूल में धांधली का आरोप! ग्रामीण इलाकें के बच्चों को ना लेकर शहरी क्षेत्र के बच्चों का ले रहे एडमिशन

अम्बिकापुर. सरगुजा जिले के ग्राम सोहगा में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के बाद बेहतर पढ़ाई की उम्मीद अभिभावक व बच्चों ने जताई थी, लेकिन सोहगा ग्राम के आसपास के इलाकों के बच्चों का एडमिशन आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में नहीं होने पर अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।

img 20230603 135928773985969703272969336

दरसअल ग्राम सोहगा के आसपास क्षेत्र के अभिभावक व बच्चों ने उम्मीद जताई थी कि आत्मानंद स्कूल खोलने के बाद उन्हें स्कूल में दाखिला मिलेगा, लेकिन अभिभावक आरोप लगा रहे हैं कि इस स्कूल में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को ना लेकर शहरी क्षेत्र के बच्चों को एडमिशन किया जा रहा है। जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे इस स्कूल में पढ़ने से वंचित हो रहे हैं।

img 20230603 135753356241709760321393255

अब इसको लेकर अभिभावकों ने प्रभारी कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगई से शिकायत की। इधर प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में लॉटरी सिस्टम के द्वारा एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। फिर भी अभिभावकों की शिकायत है तो इसकी जांच कराई जाएगी और नियम अनुसार फिर से कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें- उड़ीसा ट्रेन हादसा: छत्तीसगढ़ सरकार हर संभव मदद को तैयार, CM बघेल ने ओड़िसा के CM पटनायक से फोन कर दिया आश्वासन