सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
Surguja News: सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ घाट की सफाई जोरो पर है। नगर पंचायत के नेतृत्व में सफाईकर्मी एक अभियान के तहत घाट की सफाई में जुटे हुए है। गौरतलब है कि नगर के बाजारडाँड में स्थित सार्वजनिक तालाब में सूर्य उपासना का महापर्व छठ बड़े भक्तिभाव एवं धूमधाम से मनाया जाता है। जहाँ हमेशा कि तरह इस साल भी छठपूजा को लेकर नगर पंचायत द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। छठ पूजा से पहले पूरे घाट एवं तालाब की सफाई की जा रही है।
सफाई अभियान के बाद वहाँ घाट को विद्युत व्यवस्था के साथ शामियाने से सजाया जा रहा है। ताकि व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। घाट तक जाने वाली सड़को को भी दुरुस्त किया जा रहा है। घाट की सफाई अभियान के दौरान नपं अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर, सीएमओ एसके तिवारी एवं पार्षदों के साथ घाट का निरीक्षण करने पहुँचे। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने साफ सफाई का जायजा लिया और व्यवस्था पर संतोष जताया। इस अवसर पर पार्षद अंकुर दास, एल्डरमैन राकेश बाबू सोनी, राजस्व निरीक्षक गिरवर दास, जितेंद्र गुप्ता, विक्रांत सोनी, बसंत गुप्ता समेत नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।