विज्ञान सभा सरगुजा द्वारा ज़ीरो शैडो डे पर किया गया सफ़ल आयोजन

अंबिकापुर। विज्ञान सभा सरगुजा द्वारा “ज़ीरो शैडो डे” की जानकारी लोगो तक पहुंचाने के लिए 21 जून को डॉ प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता मे बायो टेक पार्क में खुली चर्चा का आयोजन किया गया।

जिसमे भूतपूर्व एनसीसी प्रकोष्ट के अध्यक्ष एवं योग विशेषज्ञ अजय तिवारी, शुभ शौर्य चटर्जी, लक्ष्मी दास जैसे जिज्ञासु पालकों के अलावा विवेकानंद इंगलिश मीडियम स्कूल से शिक्षक आलोक सिन्हा,अमन यादव, माधुरी तिवारी के साथ विधार्थी कमलेश बैस, प्रियांशी, एस. डि. आर्यन, सरस्वती शिशु मंदिर से सुप्रिया सिंह, प्रधान पाठिका के साथ विज्ञान शिक्षिका मधु और साथी सम्मिलित हुए कार्मेल स्कूल से देवांशि राय चटर्जी दृष्टि रॉय चटर्जी, होली क्रॉस कॉन्वेंट से समृद्धि गर्ग छात्राएं सम्मिलित हुई।


अनुभवी एवं जागरूक शिक्षक के रूप मे नगर पालिका स्कूल से मानवी दत्ता, सेजस् केशव पुर से नीतू यादव भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। विज्ञान सभा की वरिष्ठ सदस्या अनीता विश्व कर्मा और नूतन सिंह द्वारा प्रयोग का समायोजन किया गया, अनामिका चक्रवर्ती द्वारा प्रयोगों का स्पष्टीकरण कर के समय के साथ सूर्य के दिशा के अनुसार दिशा बदलते परछाई के आकार, दिशा को समझाया गया कार्यक्रम के अंत मे श्रीमती अंजुम शमीम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

उन्होंने सभी उपस्थित जानो को आगामी 1 जुलाई को दोपहर 12.1 मिनिट को इन प्रयोगों को अपने घरों, मोहल्लों व स्कूल मे करने कहा क्योंकि उस दिन अंबिकापुर नगर में ज़ीरो शैडो डे रहेगा। वैज्ञानिक चिंतन को रोजाना के जीवन से जोड़ने पे बल दिया।