सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
अम्बिकापुर. शैक्षणिक भ्रमण के दौरान शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राएं उदयपुर के रामगढ़ पहुँचे। वनस्पतिशास्त्र एवं प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राएं ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रामगढ़ की पहाड़ियों के भ्रम किया। इस दौरान राम वनगमन पथ की प्राचीन गुफाओं के साथ छात्रों ने वहाँ पाई जाने वाली विभिन्न प्रजातियों के वनस्पतियों का अध्ययन किया।
इस दौरान विभागाध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रामगढ़ के इतिहास के बारे में बताते हुए छात्रों को यहाँ पाई जाने वाली वनस्पतियों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर सुनील नाग, ऋषिकेश गुप्ता, ज्योति खलखो समेत महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।