Chhattisgarh में हैरान कर देने वाली घटना, नक्शा कटवाने के लिए पटवारी को रिश्वत देने के लिए व्यक्ति ने कलेक्टर से मांगे 8500 रुपये उधार

अम्बिकापुर। एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना में अम्बिकापुर शहर के मोमिनपुरा के रहने वाले मुस्तकीम ने अपने जमीन का नक्शा कटवाने के लिए रिश्वत देने के लिए कलेक्टर से आर्थिक मदद मांगी है। मुस्तकीम का आरोप है कि पटवारी श्रवण पांडेय ने नक्शा तैयार करने के एवज में ₹10,000 की रिश्वत की मांग की, जो उसकी पहुंच से बाहर थी।

नक्शा कटवाने के लिए रिश्वत का खेल

मुस्तकीम कई महीनों से अपनी जमीन का नक्शा कटवाने के लिए पटवारी कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। लेकिन हर बार पटवारी की ओर से उन्हें टाल दिया गया। जब उन्होंने कारण पूछा, तो उनसे ₹10,000 की रिश्वत मांगी गई। मुस्तकीम ने अपनी सीमित आर्थिक स्थिति के बावजूद किसी तरह ₹2,500 का इंतजाम करके पटवारी को दिए, परन्तु पटवारी ने बाकी पैसे देने पर ही काम करने की बात कही।

कलेक्टर से मांगी मदद

थक-हारकर और असमर्थ महसूस करते हुए, मुस्तकीम ने सरगुजा कलेक्टर से 8500 रुपये उधार देने की अपील की ताकि वह पटवारी को शेष रकम दे सकें। मामले में संज्ञान लेते हुए अम्बिकापुर एसडीएम ने पुष्टि की कि जनदर्शन में शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी, और दोष सिद्ध होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले कई लोगों के लिए एक प्रतीक बन गया है। आम नागरिकों में इस घटना को लेकर तीव्र प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और अब उम्मीद है कि प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई करते हुए पटवारी के भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाएगी।

बुलेट राइडर्स हो जाएं सावधान! शान की सवारी पर पुलिस का शिकंजा… मॉडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले अब पुलिस के निशाने पर..

Video: जब CM साय खुद बजाने लगे ढोलक, थिरकते हुए जीता लोगों का दिल… राज्योत्सव में दिखा छत्तीसगढ़ी संस्कृति का जोश

Chhattisgarh: शराब के नशे में धान मिसाई दिखाने की कोशिश पड़ी भारी, थ्रेसर मशीन में समा जाने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत