सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय

Surguja News: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम से शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। विकासखंड स्तरीय रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमे शासकीय एवं अर्द्धशासकीय स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया और एकता का संदेश देते हुए दौड़ लगाई। रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ लगाते हुए छात्र-छात्राओं का काफिला शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पहुँचा। जहाँ बीइओ मिथिलेष सिंह सेंगर ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर छात्रों को शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के दौरान बीइओ ने सरदार पटेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल अनेकता में एकता का संदेश देते हुए अखंड भारत के निर्माण में महती भूमिका निभाई थी। वो एक दूरदृष्टा राजनेता थे और उन्होंने हमेशा देशहित के लिए काम किया। उन्होंने छात्रों को सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चलकर समाज एवं राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एलबी सुशील मिश्रा ने किया। इस अवसर पर एबीईओ महेश सोनी, प्राचार्य जे एल सिदार, शिवभरोष बेक, बीपीओ साक्षर भारत प्रेम गुप्ता, बिल्चुस तिर्की, जयशंकर गुप्ता उपस्थित थे।