सरगुजा के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक, छात्रवास अधीक्षक सहित कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती, जानिए पूरा प्रोसेस

Eklavya school Requirement Ambikapur 2023: सरगुजा जिले के अधीन में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में छात्रावास अधीक्षक, अतिथि शिक्षक एवं कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती किया जाएगा। इस बाबत जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ कल्याण एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति के सहायक आयुक्त एवं सचिव ने बताया हैं कि, जिला स्तरीय समिति सरगुजा के अधीन संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु अतिथि शिक्षक/छात्रवास अधीक्षक की व्यवस्था की जानी हैं। जिला स्तरीय समिति के अधीन संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों हेतु शिक्षकों की आवश्यकता की पूर्ति हेतु शासकीय शिक्षकों या कर्मचारियों द्वारा फ्रेश अभ्यर्थियों एवं सेवानिवृत्त छात्रावास अधीक्षक की संभावित आवश्यकतानुसार विज्ञप्ति जारी किया गया हैं।

Random Image

उक्त विज्ञापन में कम्प्यूटर अनुदेशक पद त्रुटिवश शैक्षणिक योग्यता अंकित नहीं हो पायी थी। कम्प्यूटर अनुदेशक की योग्यता बीसीए, पीजीडीसीए या समकक्ष एवं अनुभव होने की आवश्यकता है।