Breaking : छत्तीसगढ़ के शिमला में बारिश का कहर, ज़मीन में आई दरार, मझवार परिवार के घर का आधा हिस्सा धसका, देखिए तस्वीरें

छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले सरगुजा जिले के मैनपाट इलाके में पिछले 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस आफत की बारिश से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

IMG 20210802 WA0045

दरअसल मैनपाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिसरपानी के घोघरापारा में भारी बारिश की वजह से जमीन में दरार आ गई। जिससे मझवार जनजाति के हरीनाथ के घर का अधिकांश हिस्सा धसक गया। वहीं घर से लगी खाई के किनारे की करीब ढाई एकड़ जमीन में दरार आ गई है।

IMG 20210802 WA0044

गौरतलब है कि हरीनाथ मझवार और उसके परिवार के लोग खाई से लगी जमीन पर घर बनाकर रहते हैं। जहां भारी बारिश की वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घर धसकने के दौरान परिवार के सभी लोग घर के अंदर ही थे, जो बाल बाल बचे।

IMG 20210802 WA0046