Chhattisgarh News: आदिवासियों के आरक्षण में कटौती का विरोध, भाजपाइयों ने नेशनल हाईवे में किया चक्का जाम



सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय

Surguja News: अ.ज.जा. आरक्षण में कटौती को लेकर भाजपा ने नेशनल हाईवे में चक्काजाम किया। ग्राम सुर में आयोजित चक्काजाम में भाजपाइयों ने भूपेश बघेल की सरकार पर अ.ज.जा. वर्ग के आरक्षण में कटौती का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आरक्षण में कटौती की गई है। जिसके तहत अ.ज.जा. वर्ग को पूर्व में मिलने वाला 32 प्रतिशत आरक्षण घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है।

चक्काजाम के दौरान भाजपाइयों ने काँग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छतीसगढ़ आदिवासी बहुल राज्य है। ऐसी परिस्थिति में अ.ज.जा. वर्ग के आरक्षण में कटौती करना भूपेश सरकार की आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। सरकार के इशारे पर आरक्षण में की गई कटौती से आदिवासी समाज काफी आहत है और खुद को ठगा सा महसूस कर रहा हैं। इस संबंध में भाजपा अ.ज.जा. मोर्चा ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप पूर्व में लागू 32 प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने की मांग की है।

चक्काजाम के दौरान पूर्व सांसद कमलभान सिंह, पूर्व विधायक प्रो. गोपाल राम, पूर्व महापौर प्रबोध मिंज, वंशीधर उराँव, राजकुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, देवनाथ सिंह, प्रभात खलखो, विनोद हर्ष, रोशन गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्रवण दास, रजनीश पाण्डेय, अंजनी शाह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र इलू गुप्ता, बिहारी लाल उराँव, पूरन सिंह टेकाम, धनाराम नागेश, विंध्येश्वरी पैंकरा, अंकित तिर्की, रज्जू राम, नीरू मिस्त्री, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा संगीता कंसारी, ममता जायसवाल, राधा यादव, अमृता पैंकरा, फुलेश्वरी पैंकरा, सरस्वती पैंकरा, रूपेश आर्य गुप्ता, दीपक कंसारी, निखिल सिंह, विनोद गुप्ता, नन्दकुमार नायक, विक्की गुप्ता, विन्ध्येश्वरी ठाकुर समेत काफी संख्या में जिला एवं ब्लॉक के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।