अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..पति की लंबी उम्र की कामना के साथ सुहागिनों ने करवा चौथ का निर्जला उपवास रखा। इस दौरान सुहागिन महिलाएं सुबह से बिना अन्न जल ग्रहण किये दिन भर पूजा की तैयारियों में व्यस्त रही।
शाम होते ही पूजन सामग्री के साथ सभी सुहागिन सार्वजनिक शिवमंदिर पहुँची। जहाँ सुहागिनों ने पूरे विधि विधान एवं भक्तिभाव से गणेश कार्तिक एवं शिव पार्वती की पूजा करते हुए करवा चौथ की कथा सुनी।
कथा पूरी होने के बाद हवन पूजन एवं आरती के साथ पूजा की पूर्णाहुति की गई। इसके बाद सुहागिनों ने दीप जलाकर छलनी से चांद के दर्शन कर अर्घ्य दिया एवं अपने पति के लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान पतियों ने अपनी पत्नी का मुँह मीठा करा उनका निर्जला व्रत समाप्त कराया।
मुन्नी को किसी और से था प्यार, पिता ने दूसरी जगह करा दी शादी, फिर जो हुआ रोंगटे खड़े हो जाएंगे
16GB रैम वाले फोन को सिर्फ 12499 रुपये में खरीदने का शानदार मौका, 68W की मिलेगी फास्ट चार्जिंग