Surguja Me Sharab dukan band: पूरे भारतभर में 8 मार्च को बड़ी धूमधाम से होली त्योहार मनाया जाएगा। प्रेम और प्यार के इस त्योहार को लोग बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं। ऐसे में इस त्योहार में किसी तरह खलल न पड़े और कोई अप्रिय घटना न हो इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से बड़ा कदम उठाया गया हैं। सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले तीन जिले में शराब की दुकानें आठ मार्च को बंद रहेंगी। इस दौरान देसी, विदेशी शराब, बीयर, भांग आदि की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
संभाग के सरगुजा, कोरिया और एमसीबी जिले के कलेक्टरों ने होली पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम-1910 की धारा-59 के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किया गया हैं। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।