सरगुज़ा : कलचुरी जायसवाल समाज ने धूमधाम से मनाया राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती!

अम्बिकापुर। कलचुरी जायसवाल समाज सरगुजा के द्वारा राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयंती बड़े धूमधाम से छठ सप्तमी को मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण लगभग 40-50 सजातीय बंधुओं के द्वारा बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ सामाजिक भवन बौरीपारा अम्बिकापुर में मनाया गया। जहां पर गायत्री पद्धति से पूजा अर्चना एवं आरती कराया गया। तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

प्रसाद ग्रहण करने के बाद समाज के जिलाध्यक्ष उमेश जयसवाल के द्वारा निर्माणाधीन सामाजिक भवन में और है। खर्च की आपूर्ति हेतु धन का संग्रहण कैसे हो इसके लिए लोगों से सहयोग राशि देने की अपील की। जिसे सभी लोग सहस्र स्वीकार किए, क्योंकि भवन की निर्माण लागत राशि लगभग तीन करोड़ रुपए है। इतनी बड़ी राशि ग्रहण करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से भी सहयोग की अपील की गई।

इस कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे जिसमें समाज के जिलाध्यक्ष उमेश जासवाल, भूतपूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी जयसवाल एवं एचएस जायसवाल जायसवाल के साथ बलराम जायसवाल, रमेश जायसवाल, शिव कुमार जायसवाल, मुरारी लाल जायसवाल, कौनतैय जासवाल, एनपी जायसवाल, मंगल लाल जायसवाल, प्रभास योगेश जायसवाल, प्रवीण, मदन, उमाकांत, जवाहिर, धर्मेंद्र, कृष्णा, दिनेश, सुरेश, अखिलेश, मूलधर, विक्रांत, अमित, अविनाश जायसवाल के साथ और भी कई अन्य समाज के लोग उपस्थित थे।