बेदखली से भड़के गुमटी व्यवसायीयों ने किया विरोध प्रदर्शन, नारेबाजी कर किया नगर पंचायत का घेराव

फ़टाफ़ट न्यूज़/सीतापुर || अनिल उपाध्याय

सरगुजा…शहीद भगत सिंह चौक के पास जीविकोपार्जन हेतु गुमटी लगाकर दशकों से व्यापार करने वाले गुमटी व्यापारी प्रशासन की बेदखली की कार्रवाई से भड़क उठे। इस दौरान गुमटी व्यापारियों ने बेदखली की कार्रवाई करने मौके पर पहुँचे सरकारी अमला के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद नाराज व्यापारियों ने बेदखली के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली निकाली एवं नगर पंचायत का घेराव कर दिया। गुमटी व्यापारियों का विरोध देखते हुए प्रशासन ने उन्हें मोहलत देते हुए फिलहाल, बेदखली की कार्रवाई रोक दी हैं।

मालूम हो कि, नगर के हृदय स्थल शहीद भगत सिंह चौक के पास दशकों से नगरवासी गुमटी लगाकर व्यापार करते चले आ रहे है। सालो से गुमटी लगाकर व्यापार करने वालो के जीविकोपार्जन का यही एकमात्र साधन हैं। जिसके बदौलत वो अपना अपने परिवार का जीवन यापन करते चले आ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा बेदखली की कार्रवाई से उनका जीना हराम हो गया हैं।

दरअसल, नगर पंचायत शहीद भगत सिंह चौक से लेकर नया बसस्टैंड तक सड़क के दोनों ओर चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए पेवर ब्लॉक का काम करा रही हैं। जिसके तहत् एक तरफ का काम लगभग पूर्ण होने की कगार पर हैं। वही दूसरी तरफ गुमटी होने की वजह से इस काम मे दिक्कत पैदा हो रही हैं। जिसकी वजह से राजस्व विभाग द्वारा इनके विरुद्ध पूर्व में कई बार बेदखली का नोटिस जारी किया गया था। नोटिस जारी होने के बाद प्रशासन समेत नगर पंचायत एवं गुमटी व्यापारियों के बीच कई दौर का बातचीत चला पर कोई ठोस उपाय नही निकला। गुमटी व्यापारी चाहते थे कि, पेवर ब्लॉक का काम भी पूरा हो जाए..और उनकी गुमटी भी सुरक्षित रह जाये।इसके लिए सभी व्यापारियों ने आपसी समझौते के तहत् अपनी गुमटी पीछे हटा ली थी। गुमटी पीछे हटाने के बाद भी पेवर ब्लॉक का काम प्रभावित होता देख प्रशासन ने दो दिन पहले अंतिम नोटिस जारी करते हुए गुमटी हटाने का आदेश दिया था। नोटिस जारी होने का बाद भी जब गुमटी नही हटी। तब प्रशासन एवं नगर पंचायत का अमला दलबल समेत बेदखली की कार्रवाई करने मौके पर पहुँची। यह देख गुमटी व्यापारी आक्रोशित हो उठे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यापारियों का विरोध बढ़ता देख नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी वहाँ से चुपके से निकल लिये। मौके पर मौजूद तहसीलदार ने व्यापारियों को समझाइश के साथ तीन दिन की मोहलत देते हुए फिलहाल, बेदखली की कार्रवाई रोक दी हैं। वही, बेदखली की कार्रवाई से डरे सहमे गुमटी व्यापारियों ने इसका विरोध करते हुए रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए नगर पंचायत का घेराव कर दिया। गुमटी व्यापारियों द्वारा नगर पंचायत घेराव के दौरान मौके पर मौजूद नपं अध्यक्ष ने व्यापारियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर ने कहा कि, फिलहाल बेदखली की कार्रवाई रोक दी गई हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि, गुमटी व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।