अम्बिकापुर:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सरगुजा डॉ पी एस सिसोदिया सर के आदेशानुसार एवं डी.पी.एम डॉ पुष्पेंद्र राम सर,नोडल अधिकारी जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ युगल किशोर किंडो सर, बीएमओ डॉ संतोष सिंह के मार्गदर्शन में डी एम एच पी टीम सरगुजा डॉ रितेश सिंह मनोरोग चिकित्सक, नीतू केसरी साइकेट्रिक नर्स, श्रृष्टि चौरसिया साइकेट्रिक नर्स, सुमित्रा बुनकर सोशल वर्कर द्वारा सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बतौली में एक दिवसीय निशुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगा कर मानसिक रोगियों का इलाज किया गया, शिविर में कुल 71 मानसिक रोगी पाए गए जिनमें साइकोसिस 42, सिजोफेक्टिव डिसऑर्डर 2, मेनिया 7, बाइपोलर डिसऑर्डर 5, डिप्रेशन 1, सोमेटोफॉर्म डिसऑर्डर 5, डिसोसिएटिव डिसऑर्डर 2, एंजाइटी डिसऑर्डर 3, डिमेंशिया 2, सब्सटेंस एब्यूज 2 मरीज़ पाए गए, शिविर के सफलता पूर्वक संचालन में बीएमओ बतौली, स्वेता सुमन मिंज काउंसलर, समस्त कर्मचारियों, मितानिन गंगाबाई, पुष्पा, दयामनी, लक्ष्मीदास, जोसफिना कुजुर एवम अन्य सभी मितानिनों का सहयोग रहा।
नोडल अधिकारी जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ युगल किशोर किंडो ने बताया आजकल बदलते जीवनशैली के वजह से दिन प्रतिदिन मानसिक रोगों की संख्या बढ़ती जा रही है, मानसिक रोगों के बचाव हेतु दिनांक 3/10/2022 से 11/10/2022 तक जनजागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसका उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
बीएमओ बतौली ने लोगों को बताया व्यक्ति के लिए जितना शारीरिक स्वास्थ्य जरूरी है उतना मानसिक स्वास्थ्य भी जरूरी है, समय रहते ईलाज करवाने से व्यक्ति पहले की तरह सामान्य जीवन जी सकता है, मानसिक रोग का ईलाज संभव है, झाड़फुंक इत्यादि ना करा कर मनोरोग चिकित्सक से ईलाज करवाना चाहिए।