भारत निर्वाचन आयोग ने किया निर्वाचन विधि एवं नियमों में बदलाव



अम्बिकापुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वार्षिक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जाता है। भारत निर्वाचन आयोग में विगत 17 एवं 18 जून को अधिसूचना जारी की थी। वार्षिक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत कार्यक्रम एवं निर्देश 25 जुलाई को जारी किए थे।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बैठक आयोजित कर पंजीकृत मतदाताओं के आधार संख्या, नागरिकों की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की तिथि के संबंध में किए गए प्रावधान की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। अर्हता तिथि के संबंध में दावा अथवा आपत्ति आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं।

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 में संशोधन कर मतदान केन्द्रों, मतगणना, मतपत्र के भंडारण, मतदान सामग्री की सुरक्षा आदि के संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।