अनिल उपाध्याय, सीतापुर। राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा कवि के रूप में छिपी प्रतिभा को उभारने हेतु मंगल भव्यन में जिला स्तरीय श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि अम्बिकापुर से आये कवि राजेश पांडेय अब्र, यूरोलॉजिस्ट डॉ योगेंद्र सिंह गहरवार एवं कृष्णकांत पाठक शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में कुल 25 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन कराया था जिनमे 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और कविता के माध्यम से श्रीराम की महिमा वर्णन कर खूब वाह वाही लूटी।
काव्य पाठ के बाद निर्णायक मंडल के सदस्य राजेश पांडेय अब्र, मोहन बंसल, सुनील गुप्ता प्राचार्य एवं सुनील तिवारी के निर्णय के बाद कु आर्या गहरवार प्रथम, कु०अंतरा मिश्रा द्वितीय एवं कु०अनन्या मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यहाँ विजयी सभी प्रतिभागियों को अब रायपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रतियोगिता की संयोजक नीलम सोनी, सलाहकार मधु गुप्ता, सक्रिय कार्यकर्ता सविता बरई द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कपिल सोनी, द्विवेदी गुरुजी, वाय०पी० सिंह, दिवाकर मिश्रा, डॉ० निरंजन मिश्रा, हरिश्चंद्र सोनी समेत काफी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।