बारिश की वजह से जर्जर दीवाल भरभराकर गिरा, चपेट में आने से हुई ग्रामीण की मौत

फ़टाफ़ट न्यूज़/सीतापुर || अनिल उपाध्याय

सरगुजा…बारिश की वजह से जर्जर हो चुका कच्चे ईट का बना दीवाल भरभराकर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए मामला विवेचना में ले लिया हैं।

Random Image

घटना ग्राम पंचायत कुनमेरा बरगाहपारा की हैं। जहाँ बारिश की वजह से जर्जर हो चुकी दीवार भरभराकर गिर गई। जिसके चपेट में आने से बरगाहपारा निवासी 28 वर्षीय हिरन कोरवा आ रामवृक्ष कोरवा की दर्दनाक मौत हो गई। युवक धान की गाछी लेकर जर्जर हो चुकी दीवाल के करीब से गुजर रहा था। तभी अचानक यह हादसा हो गया और युवक की दीवाल से दबकर मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पीएम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया हैं।

इसे भी देखिए –