अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्यक्ष).. केंद्र सरकार द्वारा लागू किसान बिल निरस्त करने काँग्रेसियों ने ब्लॉक अध्यक्ष तिलक बेहरा के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। काँग्रेसियों ने इस बिल को किसान विरोधी एवं काला कानून बताते हुये कहा कि इससे किसानों का शोषण होगा और किसान बर्बाद हो जायेंगे इस बिल से कृषि उपज खरीदी व्यवस्था पूरी तरह नष्ट हो जायेगी देश के पूंजीपतियों को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस बिल के विरोध में किसान एवं के संगठन आज सड़कों पर उतर आये है पूरे देश मे इसका विरोध हो रहा है किंतु केंद्र सरकार दमनकारी नीति अपनाकर किसानों की आवाज दबा रही है उन्हें पिटवाया जा रहा है जिससे पूरे देश मे अराजक स्थिति निर्मित हो गई है। काँग्रेसियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौपे ज्ञापन में इस बिल का विरोध करते हुये तत्काल इसे निरस्त करने की माँग की है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता, कुंडू, रामप्रताप गोयल, संदीप गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, धरमपाल अग्रवाल, विष्णु सोनी, बाबू सोनी, अर्णव गुप्ता, आदित्य गुप्ता, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित थे।