अम्बिकापुर। सरगुज़ा ज़िले के मैनपाट इलाक़े में उल्टी-दस्त से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। मृतकों में पिता-पुत्री शामिल है, वहीं एक 4 महीने के बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सुपलगा निवासी टोर्री मझवार (45 वर्ष) की 17 तारीख़ की देर रात उल्टी-दस्त से मौत हो गयी। वहीं उसकी बेटी फुलासो (23 वर्ष) ने आज दोपहर एक बजे कमलेश्वरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दम तोड़ा। बताया गया कि मृतिका फुलासों का 4 महीने का बेटा दीपक भी बीमार है, जिसे गंभीर अवस्था में अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक़ अभी 3-4 दिन से लगातार बारिश हुई, तो पहुंचविहीन ग्राम सुपलगा में एम्बुलेंस का आवागमन रुक गया था। इस वजह से टोर्री मझवार इलाज़ के लिए इस पार नहीं आ पा रहा था। जब पानी कम हुआ तो कल उसको लाने की बात चल रही थी। इसी बीच रात में उसकी मौत हो गयी। आज पानी कम हुआ तो उसकी बेटी फुलासो को ढोकर पानी के इस पार लाए और सुबह 9 बजे कमलेश्वरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उपचार चल रहा था। इसी दौरान दोपहर 1 बजे उसकी मौत हो गयी।
“उल्टी-दस्त से कोई मौत नहीं हुई है वहां से, एक 73 साल का आदमी था, उसको अचानक कार्डियक अरेस्ट आया, सुपलगा का है वो, उसका इलाज़ किया गया है। उसकी बेटी 4 दिन पहले पेट दर्द के कारण मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी, उसको सस्पेक्टेड रेट्रोनॉइट्स था, और वो इधर आ गए थे। अभी दो दिन से यहां भर्ती थे, उनका डेथ हुआ है।”
• पीएस सिसोदिया, सीएमएचओ, सरगुज़ा