अम्बिकापुर। राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच के कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल सरगुजा जिले के ग्राम कुन्नी में पहुंचे। जहां राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच से कहा कि 10 नवम्बर से 21 नवम्बर को जितने आदिवासियों के जमीन हड़पे गए हैं। उसे आवेदन मंगवाकर तत्काल निराकरण किया जाए और जो कर्मचारी कलेक्टर, तहसीलदार इसका विरोध करेंगे उस को सस्पेंड किया जाएगा। साथ ही मूलनिवासी जैसे 6 सूत्रीय मांगों को लेकर यह सभा का आयोजन किया गया था।
नंद कुमार बघेल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (बाबा) के सीएम बनने के सवाल पर कहा कि बाबा सीएम बनेंगे और वो चुनाव लड़ेंगे, सीएम बनेंगे, तो एसटी, एससी,ओबीसी के लोग उसको वोट नही देंगे। वह चाहते रहते है कि हमेशा से राजनीति में रहे। मैने बाबा को कहा की आप सांसद बन जाइए और आराम से रहिए। यदि चुनाव लड़ोगे तो एक भी सीट नही पाने की नसीहत दी। तो वहीं कहा कि बाबा कभी सीएम नही बन सकते है।
देखें वीडियो-
#Chhattisgarh के मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel के पिता नंदकुमार बघेल ने कहा- 'बाबा कभी सीएम नहीं बन सकते'
— FataFat News (@fatafatnewsdcom) October 10, 2021
इसके अलावा बाबा को एक सलाह दी है। pic.twitter.com/7PnNszArQH