अंबिकापुर। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य विनय श्रीवास्तव, हमारे अतिथि व शिक्षक गणों ने चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि रविकांत यादव जी ने साइंस एवं कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए वैज्ञानिक उपकरणों एवं कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों का प्रयास प्रशंसनीय है।
यह सफलता की ओर उनका बढ़ता हुआ कदम है। इसके बाद विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का दौर चला ,जिसमें शिक्षकों ने एक से बढ़कर एक कविता गाना एवं नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों का मनोरंजन किया।
साथ ही बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं मिठाई वितरित किया। अभिभावकों ने भी बाल दिवस पर बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों एवं वैज्ञानिक उपकरणों की खूब सराहना की बच्चों द्वारा लगाए गए फूड स्टॉल का विद्यालय के प्राचार्य के साथ-साथ शिक्षकों व अभिभावकों ने भी गहराई से अवलोकन कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि बाल दिवस पर मेले व प्रदर्शनी का आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम करता है साथ ही उन्हें बढ़ने एवं नई चीजें सीखने को प्रेरित करता है।