सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय
Surguja News: लग्जरी कार में अवैध रूप से गांजा तस्करी कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर कार समेत गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से प्लास्टिक बोरा में भरकर रखा गया 63 पैकेट गांजा बरामद किया है। इस मामले में गिरफ्तार तीनो युवकों को अवैध रूप से गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में सवार तीन युवक अवैध रूप से गांजा की तस्करी करने पत्थलगांव से अंबिकापुर की ओर जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने तस्करों की धर पकड़ के लिए काराबेल पुलिया के पास अपना जाल बिछाया और तस्करों के आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद मुखबिर द्वारा बताए गए कार क्र CG13AJ8290 सामने से आते देख पुलिस ने उसे रोका और उसकी तलाश ली।
तलाशी के दौरान कार की डिक्की में प्लास्टिक के चार बोरे में भरकर रखा गया 63 पैकेट गांजा मिला। जिसका बाजार भाव नौ लाख अठारह हजार रुपये बताया गया है। पुलिस ने कार समेत बरामद गांजा और तीनो युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पूछताछ के दौरान तीनो युवकों ने अपना नाम केशव यादव पिता रंजन यादव (27 वर्ष) निवासी बैसकीमुडा लैलूंगा दिलेश्वर यादव पिता नारनो यादव (27 वर्ष) सिहारधार लैलूंगा एवं बलदेव यादव पिता गोवर्धन यादव (19 वर्ष) सिहारधार लैलूंगा बताया।
जिनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(C) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल, एएसआई अलंगो दास, प्रधान आरक्षक नंदकुमार प्रजापति, आरक्षक दिसुख लकड़ा, अर्जुन पैंकरा, नमिष सिंह, धनकेश्वर, सैनिक विनायक लकड़ा शामिल थे।