अम्बिकापुर/उदयपुर/क्रांति रावत. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल खदान के लिए पेड़ों की कटाई का प्रभावित ग्राम के लोग जमकर विरोध कर रहे है. ग्रामीणों के भरी विरोध के बाद तनावपूर्ण स्थिति के बीच पेड़ कटाई का काम रुका हुआ है. घाटबर्रा के पेंड्रामार जंगल में 50 से 60 पेड़ों की कटाई हो चुकी है. ग्रामीणों के समर्थन में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल मौके पर पहुंचे है.
प्रशासन की ओर से अम्बिकापुर और उदयपुर एसडीएम, तहसीलदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एसडीओपी अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे के साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजूद है. आंदोलनकारियों की निगरानी 2 ड्रोन कैमरे से की जा रही है.