Chhattisgarh News: अघोषित बिजली कटौती और बिल के खिलाफ भाजयुमो ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

सीतापुर (फटाफट न्यूज) | अनिल उपाध्याय

Surguja News: अघोषित बिजली कटौती एवं अनाप-शनाप बिजली बिल को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजयुमो ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्राम भुषु एवं सरगा में नुक्कड़ नाटक के जरिये अघोषित बिजली कटौती एवं हितग्राहियों से बिजली बिल के आड़ में अनाप-शनाप वसूली का आरोप लगाते जनता को अवगत कराया.

इस अवसर पर भाजयुमो अध्यक्ष कौशलेंद्र गुप्ता इलू ने कहा कि सरप्लस बिजली उत्पाद वाले राज्य में अघोषित रूप से होने वाली बिजली कटौती ने कुटीर उद्योगों समेत किसानों को काफी प्रभावित किया है. इस अघोषित कटौती से धान कटाई के बाद मशीनों के माध्यम से होने वाली मिसाई कुटाई के साथ सिंचाई कार्य भी प्रभावित हो गया है. इसके साथ बिजली बिल के आड़ में विभाग द्वारा किये जा रहे अनाप-शनाप वसूली ने किसानों के साथ गांव के गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारो की कमर तोड़कर रख दिया है. जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. भाजयुमो इसका विरोध करती है और जब तक इस अव्यवस्था में सुधार नही हो जाता अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी.

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष किसान मोर्चा विनोद अग्रवाल, मोतीलाल गुप्ता, त्रिवेणी पैंकरा, ओम यादव, प्रेम, नागेश, विकास गुप्ता, सहदेव पैंकरा, बबलू अग्रवाल, राहुल गुप्ता, विशाल गुप्ता समेत भाजयुमो पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे.