Ambikapur: होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में यूथ रेड क्रॉस यूनिट का रक्तदान शिविर, 20 लोगों ने किया जीवनदायिनी सेवा

अम्बिकापुर। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के यूथ रेड क्रॉस यूनिट द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सभागार में यूथ रेड क्रॉस प्रभारी दिव्या सिंह के संयोजन और जिला प्रशासन के निर्देशन में आयोजित हुआ।

शिविर में महाविद्यालय के शैक्षणिक और अशैक्षणिक स्टाफ के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। रक्तदान प्रक्रिया जिला चिकित्सालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की देखरेख में संपन्न हुई। रक्तदान के लिए कुल 38 लोगों ने पंजीकरण कराया, लेकिन मेडिकल परीक्षण के बाद 20 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया।

image editor output image 314607939 1734340426228318311521112202878

शिविर में महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी अंजना मैडम के नेतृत्व में एनसीसी छात्राओं ने विशेष सक्रियता दिखाई। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसेफ के मार्गदर्शन में हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों ने समाज सेवा और मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए रक्तदान के महत्त्व को समझा। शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों की सराहना की गई।

रक्तदान: जीवन बचाने का सबसे बड़ा उपहार

इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में समाजसेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है। रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की मदद होती है, बल्कि यह स्वयं रक्तदाताओं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है।

Chhattisgarh: पुष्पा फिल्म का डायलॉग बोला- “फ्लावर नहीं फायर है मैं”… और चला दी गोली, दो लोग पहुंचे अस्पताल…. जानिए पूरा मामला

Chhattisgarh: कार और तेज रफ्तार ट्रक में जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत; 7 गंभीर रूप से घायल… नामकरण संस्कार से लौट रहा था परिवार

रोहित शर्मा ने बीच मैदान में इस खिलाड़ी को जमकर लगाई फटकार, छोटी सी गलती पर बुरी तरह चिल्लाए